Skip to main content

20 Facts about sun in hindi


 1. यदि सूर्य का आकार फुटबॉल जितना बड़ा है और बृहस्पति ग्रह का एक बॉल जितना बड़ा तो धरती का आकार एक मटर के आकार से भी कम होगा.

2. सूरज 74% हाइड्रोजन और 24% हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कहीं भारी तत्व जैसे ऑक्सीजन कार्बन लोहे और नियॉन से बना है.

3. सूर्य का बाहरी सतह का तापमान 5500 डिग्री सेल्सियस होता है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान 13100000 डिग्री सेल्सियस होता है.

4. सूर्य भारी मात्रा में सौर हवाई उत्पन्न करता है. जिसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन जैसे कण होते हैं यह हवाई इतनी तेज और शक्तिशाली होती है कि इसमें मौजूद इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन सूर्य के शक्तिशाली गुरुत्व से भी बाहर निकल जाते हैं. धरती जैसे शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र वाले ग्रह धरती के पास पहुंचने से पहले ही मोड़ देते हैं. ध्यान दें चुंबकीय क्षेत्र मोड़ता है वायुमंडल नहीं.

5. suraj के अंदरूनी भाग का दबाव धरती के वायुमंडल की दबाव से 340 अरब गुना ज्यादा होता है.

6. सूरज के केंद्र से जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उसे इसकी सतह तक आने के लिए 50000000 साल लगते हैं.

7. यदि सूर्य के केंद्र से एक पनीर के टुकड़े जितने भाग को धरती की सतह पर रख दिया जाए तो तो कोई भी चट्टान और कई चीजें इसे धरती के 150 किलोमीटर अंदर तक दांत धसने से नहीं रोक सकता.

8. सूरज की सतह का क्षेत्रफल धरती के क्षेत्रफल से 11990 गुना ज्यादा है.

9. सूर्य का गुरुत्वाकर्षण धरती से 28 गुना ज्यादा है. मतलब कि अगर धरती पर आपका वजन 60 किलो है तो सूर्य पर यह है 1680 किलोग्राम होगा.

10. धरती की तरह सूर्य ठोस नहीं है यह सारा का सारा गैस से बना हुआ है.

11. suraj का गुरुत्वाकर्षण इतना शक्तिशाली है कि छह अरब किलोमीटर दूर प्लूटो ग्रह भी इसके गुरुत्वाकर्षण के कारण अपने कक्ष में घूम रहा है.

12. प्रकाश सूर्य से प्लूटो तक पहुंचने में 5 घंटे 30 मिनट लेता है.

13. जैसे हमारी धरती अपने ध्रुव के समक्ष 24 घंटे में एक चक्कर पूरा करती है ऐसे ही सूर्य 25 दिन में एक चक्कर पूरा करता है.

14. सूर्य के 1 वर्ग सेंटीमीटर से जितनी उर्जा पैदा होती है इतनी ऊर्जा 100 वाट के 64 बल्ब को जलाने के लिए काफी होगी.

15. सूर्य की कितनी उर्जा धरती तक पहुंचती है इतनी ऊर्जा संपूर्ण मानव द्वारा खपत से 6000 गुना ज्यादा होती है.

16. धरती पर हर जगह 360 दिनों में एक बार सूर्य ग्रहण जरूर दिखता है. साल में ज्यादा से ज्यादा 5 बार ही सूर्य ग्रहण लगता है सूर्य ग्रहण 4 मिनट 40 सेकंड तक रहता है मगर संपूर्ण सूर्य ग्रहण 20 मिनट तक चलता है.

17. अब से 5 अरब साल बाद सूरज अब से 40% ज्यादा चमकने लगेगा और सारा सागर का पानी जलवाष्प बनकर आकाश में उड़ जाएगा.

18. अब से 7 अरब 70 करोड़ साल बाद सूर्य लाल दानव का रूप धारण कर लेगा यह लगभग 200 गुना बड़ा हो जाएगा और बुध ग्रह तक पहुंच जाएगा.

19. 7 अरब 90 करोड़ साल बाद सूर्य एक सफेद बोने मैं बदल जाएगा तब इसका आकार सिर्फ शुक्र करो जितना बड़ा होगा.

20. दोस्तों संस्कृत भाषा में सूर्य के 108 नाम वर्णित किए गए हैं.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कैरीमीनाटी से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Carryminati Facts In Hindi

 कैरीमीनाटी से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Carryminati Facts In Hindi #1. CarryMinati का टिकटाँक वोडियो   : THE END,  सोशल मोडिया पर इतना तैज़ो से वायरल हुआ कि सो रेकाड॔ तोड़ दिए । #2 CarryMinati दस साल की उम्र से यूट्यूब पर काम कर रहे है |  #3. 11 साल की उम्र मे ही Carry Minati ने युटयुब “Steal The Fearzz” नाम का एक चैनल था । #4. उसके बाद Carry ने “Addicated a1” के नाम से दुसरा युटयुब चैनल  ख़ोला । बहां पर उनहोने बोंलोबुड के बड़े-बड़े स्टास॔ की मिमिकी॔ करना शुरू किया था लेकिन अभी भी जायदा दिन नहीं चला। #5. बह चर्चा  मे तब आए  जब उनहोने जाने-माने युटयुबर भुबन बाम को रौसट किया । इसके बाद उनके साबसकाईबस॔ तेजी से बढ़े | #6. Carry ने 10 साल की उम्र से “YouTube” पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था। शुरुआत में, उन्होंने वीडियो पोस्ट किए जहां उन्होंने सनी देओल की मिमिक्री की और वीडियो गेम खेला। #7. 21 साल के Carry ने महेन्द्र सिंह धोनि को भी गेम ख़लने का चैलेंज किया है । पाबँजी चौपिंयन  Carry ने माहा॔ की॔ चुनैती दी है । Carry ने कहा कि वह धोनी के साथ एक बार ...