Skip to main content

FACT ABOUT LEMBERGINI VERY AMAZING FACTS


FACT ABOUT LEMBERGINI VERY AMAZING FACTS


A2 Motivation fact #fact #factaboutlemborgini facts about lemborgini lembo facts facts #facts #lemborgini act on fact

FACT NO.2

आपको बता दें की Lamborghini शुरुआत में एक ट्रैक्टर कंपनी हुआ करती थी जिसका नाम Lamborghini Trattori था. इसकी स्थापना Ferruccio Lamborghini ने 1948 में की थी, हाई-एंड कार्स बनाने की शुरुआत करने से काफी पहले. दरअसल, कंपनी अभी भी ट्रैक्टर्स बनाती और बेचती है लेकिन वो कार ब्रांड की तरह Volkswagen Group का हिस्सा नहीं हैं. Lamborghini के ट्रैक्टर कई यूरोपियन और मध्य एशियाई मार्केट में मिलते हैं.


FACT NO .3


एक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी के दुनिया के सबसे अच्छे स्पोर्ट्सकार निर्माता बनने के पीछे एक रोचक कहानी है. Lamborghini के मालिक Ferruccio Lamborghini कार प्रेमी थे और उनके कलेक्शन में कई Ferrari कार्स थीं. लेकिन, वो कार में हमेश आने वाली क्लच और गियरबॉक्स दिक्कतों से परेशान थे. एक बार उनकी मुलाक़ात Ferrari के मालिक Enzo Ferrari से हुई और उन्होंने Ferrari को इन दिक्कतों से संबंधित कुछ हल सुझाए. इसके जवाब में Enzo ने ये कहते हुए उनका अपमान कर दिया की एक ट्रैक्टर निर्माता को स्पोर्ट्सकार के बारे में ऐसा किया पता होगा जो उनकी कंपनी को नहीं पता.


FACT NO .4


Lamborghini को मुख्यतः खूबसूरत और बला की तेज़ स्पोर्ट्सकार्स बनाने के लिए जाना जाता है. ये अब तक सबको पता चल चुका है की वो ट्रैक्टर्स भी बनाती हैं और हाल ही में कंपनी ने एक SUV भी निकाली है जिसका नाम Urus है. लेकिन, कई लोगों को ये नहीं पता है की Urus उनकी पहली SUV नहीं है. 1986 में Lamborghini ने LM002 भी लॉन्च किया था और ये काफी पॉवरफुल SUV थी. कंपनी ने इस पिक-अप SUV के केवल 328 यूनिट्स बनाये थे और अभी फिलहाल केवल कुछ ही यूनिट्स बची हैं.


FACT NO.5


Lamborghini ने एक कॉन्सेप्ट मॉडल पर आधारित एक कार बनायी थी जिसे उसने 2005 में प्रस्तुत किया था. ये ओपन टॉप कॉन्सेप्ट गाड़ी पुराने जनरेशन वाले रेसिंग कार्स को एक सलाम थी और ये आइकोनिक Gallardo सुपरकार पर आधारित थी. पहले इसके 100 यूनिट्स बनाने का प्लान था लेकिन बाद में ब्रांड ने पूरे प्रोजेक्ट को बंद कर दिया. लेकिन कंपनी ने एक कार बनायी थी जिसमें 520 बीएचपी V10 इंजन लगा था. इसे कंपनी के Sant’Agata Bolognese म्यूजियम में रखा गया था और कुछ ही समय पहले इसे $ 13.2 लाख में नीलाम किया गया था.


FACT NO .6


Lamborghini ने कार्स के अलावे कुछ अन्य चीज़ें भी बनायी हैं, और उनमें से एक है गोल्फ कार्ट. कंपनी ने इस ख़ास गोल्फ कार्ट को तब के Pope John Paul II के लिए बनाया था. इस कार में बुलेटप्रूफ कांच भी लगा था. Lamborghini ने ऐसे 4 कार्ट्स को St. Peter’s चौराहे के पुलिसकर्मियों को गिफ्ट भी किया है.

Comments

Popular posts from this blog

कैरीमीनाटी से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Carryminati Facts In Hindi

 कैरीमीनाटी से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Carryminati Facts In Hindi #1. CarryMinati का टिकटाँक वोडियो   : THE END,  सोशल मोडिया पर इतना तैज़ो से वायरल हुआ कि सो रेकाड॔ तोड़ दिए । #2 CarryMinati दस साल की उम्र से यूट्यूब पर काम कर रहे है |  #3. 11 साल की उम्र मे ही Carry Minati ने युटयुब “Steal The Fearzz” नाम का एक चैनल था । #4. उसके बाद Carry ने “Addicated a1” के नाम से दुसरा युटयुब चैनल  ख़ोला । बहां पर उनहोने बोंलोबुड के बड़े-बड़े स्टास॔ की मिमिकी॔ करना शुरू किया था लेकिन अभी भी जायदा दिन नहीं चला। #5. बह चर्चा  मे तब आए  जब उनहोने जाने-माने युटयुबर भुबन बाम को रौसट किया । इसके बाद उनके साबसकाईबस॔ तेजी से बढ़े | #6. Carry ने 10 साल की उम्र से “YouTube” पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था। शुरुआत में, उन्होंने वीडियो पोस्ट किए जहां उन्होंने सनी देओल की मिमिक्री की और वीडियो गेम खेला। #7. 21 साल के Carry ने महेन्द्र सिंह धोनि को भी गेम ख़लने का चैलेंज किया है । पाबँजी चौपिंयन  Carry ने माहा॔ की॔ चुनैती दी है । Carry ने कहा कि वह धोनी के साथ एक बार ...

What's about me

Hii.. I am jatin from india raj. Hanumangarh rawatsar. I am from a middle class family. I have a honor 9n Android mobile. My pic👇

10 Most Interesting and Unknown Facts about Virat Kohli

10 Most Interesting and Unknown Facts about Virat Kohli   #1 . Just like any other ordinary man out there. Virat Kohli also has his crushes who are making his heart beat faster. However, there is one beautiful woman who happens to be his first crush. This is none other than Karishma Kapoor, a successful and famous Bollywood actress. #2 . He is among those people who love tattoos. In fact, he has 4 different tattoos on his body. However, the favorite tattoo that he has is that Samurai Warrior tattoo. #3 . Virat is proven to be a marketable athlete. This can be confirmed by his higher rank in a survey conducted by SportsPro, which talks about the most marketable athletes the world has to offer. According to the survey, he is on the 13th rank. #4 . When he and the rest of the members under his cricket team are in the dressing room, he is fondly called by his pet name, which is “Chikku”. Hence, if you are with his cricket team, please do not be surprised if he is called in such name. #...