Skip to main content

facts

  अभी तक, लेम्बोर्गिनी सियान इतालवी ब्रांड की एकमात्र हाइब्रिड कार है और 48-वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है, और ये सभी बिक चुकी हैं। कहा जा रहा है कि, लेम्बोर्गिनी एकमात्र ऐसा ब्रांड है जिसके पास वर्तमान में प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड इंजन वाली सुपरकारों से बनी अपनी पूरी लाइन है। उरुस को छोड़कर जो एक एसयूवी है जो ट्विन-टर्बो वी8 इंजन द्वारा संचालित है।


Lamborghini के बारे में ऐसी 10 बातें जो आपको नहीं पता!

FACT NO.1

Lamborghini दुनिया में सबसे प्रसिद्ध कार ब्रांड्स में से एक है. जहां Pagani और Koenigsegg जैसी सुपरकार ब्रांड्स शौकीनों में मशहूर हैं, Lamborghini का नाम लगभग हर कोई जानता है. इटली के इस मशहूर ब्रांड की विरासत और इतिहास काफी लम्बा और बड़ा है और आमतौर पर लोग इसकी जानकारी नहीं रखते.

FACT NO.2

आपको बता दें की Lamborghini शुरुआत में एक ट्रैक्टर कंपनी हुआ करती थी जिसका नाम Lamborghini Trattori था. इसकी स्थापना Ferruccio Lamborghini ने 1948 में की थी, हाई-एंड कार्स बनाने की शुरुआत करने से काफी पहले. दरअसल, कंपनी अभी भी ट्रैक्टर्स बनाती और बेचती है लेकिन वो कार ब्रांड की तरह Volkswagen Group का हिस्सा नहीं हैं. Lamborghini के ट्रैक्टर कई यूरोपियन और मध्य एशियाई मार्केट में मिलते हैं.


FACT NO .3


एक ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी के दुनिया के सबसे अच्छे स्पोर्ट्सकार निर्माता बनने के पीछे एक रोचक कहानी है. Lamborghini के मालिक Ferruccio Lamborghini कार प्रेमी थे और उनके कलेक्शन में कई Ferrari कार्स थीं. लेकिन, वो कार में हमेश आने वाली क्लच और गियरबॉक्स दिक्कतों से परेशान थे. एक बार उनकी मुलाक़ात Ferrari के मालिक Enzo Ferrari से हुई और उन्होंने Ferrari को इन दिक्कतों से संबंधित कुछ हल सुझाए. इसके जवाब में Enzo ने ये कहते हुए उनका अपमान कर दिया की एक ट्रैक्टर निर्माता को स्पोर्ट्सकार के बारे में ऐसा किया पता होगा जो उनकी कंपनी को नहीं पता.


FACT NO .4


Lamborghini को मुख्यतः खूबसूरत और बला की तेज़ स्पोर्ट्सकार्स बनाने के लिए जाना जाता है. ये अब तक सबको पता चल चुका है की वो ट्रैक्टर्स भी बनाती हैं और हाल ही में कंपनी ने एक SUV भी निकाली है जिसका नाम Urus है. लेकिन, कई लोगों को ये नहीं पता है की Urus उनकी पहली SUV नहीं है. 1986 में Lamborghini ने LM002 भी लॉन्च किया था और ये काफी पॉवरफुल SUV थी. कंपनी ने इस पिक-अप SUV के केवल 328 यूनिट्स बनाये थे और अभी फिलहाल केवल कुछ ही यूनिट्स बची हैं.


FACT NO.5


Lamborghini ने एक कॉन्सेप्ट मॉडल पर आधारित एक कार बनायी थी जिसे उसने 2005 में प्रस्तुत किया था. ये ओपन टॉप कॉन्सेप्ट गाड़ी पुराने जनरेशन वाले रेसिंग कार्स को एक सलाम थी और ये आइकोनिक Gallardo सुपरकार पर आधारित थी. पहले इसके 100 यूनिट्स बनाने का प्लान था लेकिन बाद में ब्रांड ने पूरे प्रोजेक्ट को बंद कर दिया. लेकिन कंपनी ने एक कार बनायी थी जिसमें 520 बीएचपी V10 इंजन लगा था. इसे कंपनी के Sant’Agata Bolognese म्यूजियम में रखा गया था और कुछ ही समय पहले इसे $ 13.2 लाख में नीलाम किया गया था.


FACT NO .6


Lamborghini ने कार्स के अलावे कुछ अन्य चीज़ें भी बनायी हैं, और उनमें से एक है गोल्फ कार्ट. कंपनी ने इस ख़ास गोल्फ कार्ट को तब के Pope John Paul II के लिए बनाया था. इस कार में बुलेटप्रूफ कांच भी लगा था. Lamborghini ने ऐसे 4 कार्ट्स को St. Peter’s चौराहे के पुलिसकर्मियों को गिफ्ट भी किया है.


subscribe our youtube channel:

https://www.youtube.com/channel/UCIFVeH0KO0Tm8MPQMttWLdQ



40 amazing facts about earth


सौर मंडल के सभी ग्रहों में हमारी पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जहाँ जीवन संभव है इसीलिए कहा जाता है कि ये “धरती स्वर्ग है” | हमारे वैज्ञानिक लगातार धरती के अनजाने रहस्य सुलझाने में लगे हुए हैं| तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें जो आज तक आपके लिए अनसुनी हैं :-

1. एक चम्मच मिटटी में इतने जीवित प्राणी होते हैं जितने इस धरती पर इंसान भी नहीं है

2. धरती के एक तिहाई धरातल रेगिस्तान से घिरा हुआ है


4. धरती के अंदरूनी हिस्से का तापमान सूरज के तापमान के ही बराबर है

5. शुरुआत में लोग ज्ञान ना होने के कारण धरती को सपाट मानते थे

6. सौर मण्डल में धरती ही अकेला ऐसा ग्रह है जहाँ पानी तीनों अवस्थाओं में मौजूद है – द्रव, गैस और ठोस

7. पिछले चालीस सालों में धरती से 40% जंगली जानवर (वन्य जीव) खत्म हो चुके हैं

8. धरती सौर मण्डल में अकेला ऐसा ग्रह है जहाँ पूर्ण सूर्यग्रहण होता है

9. सूरज के अंदर 13 लाख धरती समा सकती है

10. एक दिन में 24 घंटे नहीं होते बल्कि 23 घंटे, 56 मिनट और 4 सेकेण्ड होते हैं| यह वह समय है जो धरती, सूरज का एक चक्कर लगाने में लेती है|

11. अंटार्कटिका धरती का सबसे ठंडा, सबसे तेज हवाओं वाला और सबसे शुष्क महाद्वीप है

12. हम धरती के अंदर बैठे हुए 107,182 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से लगातार सूर्य के चारों ओर घूम रहे हैं

13. हर दिन धरती के वातावरण में 100 से 300 टन कॉस्मिक डस्ट घुस जाती है

14. हर साल धरती पर करीब 5 लाख भूकंप आते हैं जिनमें से केवल 1 लाख भूकंप ही महसूस किये जाते हैं और केवल 100 भूकंप ही विनाश फैलाते हैं| बाकि भूकंप बहुत छोटे होते हैं जिनका पता भी नहीं चल पाता है

15. धरती के कोर (यानि अंदरूनी भाग) में इतना सोना मौजूद है कि धरती की पूरी सतह को सोने से ढका जा सकता है

16. क्रुबेरा (Krubera Cave) धरती की सबसे गहरी गुफा है जिसकी गहराई 2,197 मीटर है

17. कनाडा के ज्यादातर हिस्से में गुरुत्वाकर्षण धरती के बाकि हिस्सों के गुरुत्वाकर्षण से कम है| 1960 में इस बात को नोटिस किया गया था|

18. साल 2015 अन्य सभी सालों एक सेकेण्ड ज्यादा लम्बा था क्यूंकि धरती की परिक्रमा थोड़ी धीमी रही थी

19. धरती का 40% हिस्सा तो 6 देशों ने ही घेरा हुआ है

20. चाँद ना होता तो धरती का दिन 6 घंटे ज्यादा लम्बा होता

21. धरती पर टोटल जितनी एनर्जी है वो सूरज द्वारा धरती पर एक दिन में भेजी गयी एनर्जी का 1/10,000 वां हिस्सा भी नहीं है

22. धरती का केवल 1% पानी ही पीने योग्य है

23. चिली का अटाकामा मरुस्थल धरती का सबसे सूखा स्थान है जहाँ आज तक कभी बारिश नहीं हुई

24. धरती का 71% हिस्सा केवल पानी से घिरा हुआ है

25. धरती का सबसे ठंडा स्थान अंटार्कटिका है जहाँ -93.2°C तापमान रहता है

26. धरती पर कहीं ना कहीं रोजाना 10 से 20 ज्वालामुखी फटते हैं

27. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से धरती की सतह का तापमान 1.5°F बढ़ चुका है

 अंतरिक्ष के अविश्वसनीय 28 रहस्य
 जापान के बारे ऐसे बातें जो पहले नहीं सुनी होगीं

28. जीवाश्म इस बात का सबूत हैं कि मछलियां 53 करोड़ साल पहले भी मौजूद थी

29. धरती अकेली ऐसी ज्ञात जगह है जहाँ आग (fire) जलाई जा सकती है

30. रोजाना करीब 4 अरब पत्थर और पिंड अंतरिक्ष से धरती पर गिरते हैं

31. धरती की अंदरूनी गहराई में समुद्रों से 3 गुना ज्यादा पानी मौजूद है

32. धरती पर करीब 3.04 trillion यानि 30 खरब पेड़ हैं

33. इन्द्रधनुष गोल होता है लेकिन हमें केवल आधा ही दिखाई देता है क्यूंकि पृथ्वी के क्षितिज की वजह से आधा ढक जाता है

34. पिछले 40 सालों में धरती की एक तिहाई खेती की जमीन बंजर हो चुकी है

35. धरती पर केवल पानी ही जमी हुई अवस्था में है जबकि प्लूटो पर नाइट्रोजन, मीथेन और कार्बन मोनो ऑक्साइड भी जमी हुई अवस्था में हैं

36. करीब 5 अरब साल बाद सूर्य के अंदर की हाइड्रोजन, हीलियम खत्म हो जायेगी फिर सूरज लाल दहकता तारा बन जायेगा और मरकरी, वीनस व धरती को अपने अंदर समा लेगा


38. सूरज का गुरुत्वाकर्षण इतना ज्यादा है कि धरती पर 68 किलो की चीज़, सूरज पर 1905 किलो की बैठेगी

39. धरती की घूर्णन गति हर साल 17 मिलीसेकेंड धीमी होती जा रही है अर्थात डायनासोरों के समय में धरती का दिन केवल 22 घंटे का होता था

Comments