Skip to main content

10 amazing fact about American

 

1. अमेरिका में रहने वाले 7 फीसदी लोगों का यह दावा करते हैं कि वे कभी नहाए नहीं हैं. 


2. इस देश में हर आठ में से एक व्यक्ति मैक्डोनल्ड में नौकरी करता है. खासकर के यहां के युवाओं की नौकरी का बड़ा जरिया यही है.


3. अमेरिका में रहने वाला एक व्यक्ति केन्या में रहने वाले 32 व्यक्तियों के बराबर संसाधनों का उपयोग करता है. अमेरिका और दूसरे विकासशील देशों के लोगों के लाइफस्टाइल में काफी फर्क है.


4. ऐसा माना जाता है कि अमेरिका में सबसे पहले एक काले व्यक्ति को गुलाम रखा था.


5. 1867 में अमेरिका ने रूस से $7.2 मिलियन डॉलर में अलास्का को खरीदा था. रूस को डर था कि अगर ब्रिटेन के साथ युद्ध होता है तो वो इस पर कब्जा कर लेंगे.


6. ऐसा कई बार कहा गया है कि यूएस के खजाने से ज्यादा संपत्ति एप्पल कंपनी के पास है.



7. नाबालिगों के लिए यहां स्मोकिंग करना अपराध नहीं है. हां, वो उसे खरीद नहीं सकते हैं.


8. करीब 20 मिलियन अमेरिकन मोबाइल होम्स (यानी चलते-फिरते) घरों में रहते हैं.


9. 1836 तक यहां क्रिसमस सेलिब्रेट करना गैरकानूनी था. इसे pagan holiday माना जाता था.


10. 1893 में अमेरिका के नाम को बदलने के लिए संशोधन की मांग की गई थी. इसका नाम बदलकर 'यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ द अर्थ' किया जाना था.

Comments