Skip to main content

Mind blowing facts about sorav joshi vlogs


 सौरव जोशी इंडिया के नंबर वन Vlogger है लेकिन इन्हें लोग सौरभ जोशी व्लोग्स के नाम से ज्यादा जानते हैं इनका जन्म 8 सितंबर 1999 को भारत के उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा के सोमेश्वर में में हुआ था। जन्म के कुछ समय बाद ही हरियाणा में आकर रहने लग गए। हरियाणा में इनका पूरा बचपन बीता और पढ़ाई भी Sourav Joshi ने यही से की

Comments

Popular posts from this blog

कैरीमीनाटी से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Carryminati Facts In Hindi

 कैरीमीनाटी से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Carryminati Facts In Hindi #1. CarryMinati का टिकटाँक वोडियो   : THE END,  सोशल मोडिया पर इतना तैज़ो से वायरल हुआ कि सो रेकाड॔ तोड़ दिए । #2 CarryMinati दस साल की उम्र से यूट्यूब पर काम कर रहे है |  #3. 11 साल की उम्र मे ही Carry Minati ने युटयुब “Steal The Fearzz” नाम का एक चैनल था । #4. उसके बाद Carry ने “Addicated a1” के नाम से दुसरा युटयुब चैनल  ख़ोला । बहां पर उनहोने बोंलोबुड के बड़े-बड़े स्टास॔ की मिमिकी॔ करना शुरू किया था लेकिन अभी भी जायदा दिन नहीं चला। #5. बह चर्चा  मे तब आए  जब उनहोने जाने-माने युटयुबर भुबन बाम को रौसट किया । इसके बाद उनके साबसकाईबस॔ तेजी से बढ़े | #6. Carry ने 10 साल की उम्र से “YouTube” पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था। शुरुआत में, उन्होंने वीडियो पोस्ट किए जहां उन्होंने सनी देओल की मिमिक्री की और वीडियो गेम खेला। #7. 21 साल के Carry ने महेन्द्र सिंह धोनि को भी गेम ख़लने का चैलेंज किया है । पाबँजी चौपिंयन  Carry ने माहा॔ की॔ चुनैती दी है । Carry ने कहा कि वह धोनी के साथ एक बार ...

What's about me

Hii.. I am jatin from india raj. Hanumangarh rawatsar. I am from a middle class family. I have a honor 9n Android mobile. My pic👇

हमें बस एक सहायता चाहिए

 सर्दी का मौसम था। रात हो चुकी थी घर आते-आते आज मेरी सब्जी लोगो ने कम खरिदि, मैं बहुत निराश हो चुका था । निराश मन के कारण सोचते-सोचते ठेला लुड़काते हुए घर पहूँचा| मैंने अपनी पत्नी को कहा- अहे। मंजा ला रे.....।  शाम के सात बज चुके थे घर में अभी तक खाना नहीं बना तो मैंने अपनी पत्नी से कहा "खाना काहे नहीं बनाया तो जो जवाब मिला वो क्या ही बताऊ । पूरी रात भर भूखे ही सोना पड़ा, खेर नींद तो नहीं आई। इधर से पूरे दिन इस बड़े शहर में घुम आया और किसी ने सब्जी नहीं ली साथ ही  घर आने पर भूखे पेट  ही सोना पड़ा | खैर किसी तरह चार बजे और मैं जागकर सब्जी लाने चल पड़ा पूरे दिन घूमते-घूमते थक गया,आज कुछ सब्जिया बिकी फिर मैं शाम करीब चार बजे बाजार जाकर कुछ गेहूं का आटा, मिर्ची, नमक लाया । आज घर पहुंचकर भरपेट खाना खाया | करीब आठ बजे किराये वाले ने घर का दरवाजा खटखटाया "अरे! रामलाल घर मे हैका " मैं घबराता हुआ गया। किराये वाले ने कहा 'भई रामलाल दो महिने हो गये  अब ओर  मोहल्त नहीं मिलेंगी चल 200 रु किराया दे या घर खाली कर दे| मैं किराया कहा से देता जो कमाई हुई उस से खाने का सामान ले ...