Skip to main content

इस रहस्यमय दुनिया से जुड़े 7 ऐसे रोचक तथ्य, जिनके बारे में जानकर आप नहीं करेंगे यकीन

no.1 यह दुनिया कितनी रहस्यमय है, इस बात को हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। हर किसी की चाहत होती है कि वो अपने जीवनकाल में सभी तरह की अलग-अलग चीजों के बारे में जान ले और उन्हें अपनी आंखों से देखकर विश्वास कर ले। लेकिन अफसोस कि दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी इंसान अपने जीवन में पूरी दुनिया तो देख ही नहीं सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस रहस्यमय दुनिया से जुड़े कई रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। no.2 फ्रांस की राजधानी पेरिस में जितने व्यक्ति हैं उससे कहीं ज्यादा संख्या कुत्तों की है। यहां लोगों को मेट्रो में कुत्तों को साथ ले जाने पर कोई रोक-ठोक नहीं है। विज्ञापन
no.3
न्यूजीलैंड ऐसा देश है जहां लोगों की जनसंख्या से अधिक भेड़ों की जनसंख्या है। यहां पर प्रति आदमी के हिसाब से 6 भेड़ हैं। no.4
प्मेढक जब किसी कीड़े को निगलता है तो उसकी आंखें बंद हो जाती हैं। ऋग्वेद में मंडूक को मांगलिक तथा शुभ माना गया है। मेंढक की ध्वनि वर्षासूचक मांगलिक ध्वनि के रूप में हमेशा से मान्य रही है। विज्ञापन no.5
शतरंज दुनिया के सबसे ज्यादा दिमागी कसरत कराने वाले खेलों में से एक है । शतरंज का अविष्कार भारत में हुआ था। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि शतरंज खेलने से दिमाग की बैद्धिक क्षमता में सुधार आता है और जटिल प्रश्नों को सुलझाने की शक्ति बढ़ती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में अंग्रेजी भाषा में छपी दूसरी किताब शतरंज के बारे में थी। no.6
डॉल्फिन मछली 5 से 8 मिनट तक अपनी सांस रोक सकती है। इतना ही नहीं यह मछली एक आंख खुली रख के भी सो सकती है। no.7
शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग से ज्यादा बड़ी होती हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है। शुतुरमुर्ग के दौड़ने की गति 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
 watch this :




Comments

Popular posts from this blog

कैरीमीनाटी से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Carryminati Facts In Hindi

 कैरीमीनाटी से जुड़े 20 रोचक तथ्य | Carryminati Facts In Hindi #1. CarryMinati का टिकटाँक वोडियो   : THE END,  सोशल मोडिया पर इतना तैज़ो से वायरल हुआ कि सो रेकाड॔ तोड़ दिए । #2 CarryMinati दस साल की उम्र से यूट्यूब पर काम कर रहे है |  #3. 11 साल की उम्र मे ही Carry Minati ने युटयुब “Steal The Fearzz” नाम का एक चैनल था । #4. उसके बाद Carry ने “Addicated a1” के नाम से दुसरा युटयुब चैनल  ख़ोला । बहां पर उनहोने बोंलोबुड के बड़े-बड़े स्टास॔ की मिमिकी॔ करना शुरू किया था लेकिन अभी भी जायदा दिन नहीं चला। #5. बह चर्चा  मे तब आए  जब उनहोने जाने-माने युटयुबर भुबन बाम को रौसट किया । इसके बाद उनके साबसकाईबस॔ तेजी से बढ़े | #6. Carry ने 10 साल की उम्र से “YouTube” पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था। शुरुआत में, उन्होंने वीडियो पोस्ट किए जहां उन्होंने सनी देओल की मिमिक्री की और वीडियो गेम खेला। #7. 21 साल के Carry ने महेन्द्र सिंह धोनि को भी गेम ख़लने का चैलेंज किया है । पाबँजी चौपिंयन  Carry ने माहा॔ की॔ चुनैती दी है । Carry ने कहा कि वह धोनी के साथ एक बार ...