1. वार्षिक “डॉग मीट महोत्सव” (Dog Meat Festival) चीन में ग्वांगझाऊ के “युलिन” नामक स्थान पर हर वर्ष ग्रीष्म संक्रान्ति के अवसर पर आयोजित होने वाले “डॉग मीट महोत्सव” में 10,000 से 15,000 कुत्तों को मार कर खाया जाता है| ऐसा माना जाता है कि गर्मी के महीने में कुत्ते का मांस खाने से शरीर में उत्पन्न होने वाली गर्मी से राहत मिलती है| चीन में गर्मी के महीने में कुत्ते का मांस खाने की परम्परा लगभग 400 साल पुरानी है| हालांकि पशु कल्याण से जुड़ी संस्थाओं के द्वारा इसके विरूद्ध आवाज उठाने के कारण पिछले कुछ वर्षों के दौरान मारे जाने वाले कुत्तों की संख्या में कमी आई है| 2. अपने बदले दूसरों को जेल भेजना चीन में अमीर लोग अपने बदले दूसरों को जेल भेज सकते हैं| वहां के कानून में इस तरह का प्रावधान किया गया है कि यदि आप आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं तो अपने बदले दूसरे को जेल भेज सकते हैं जिसके लिए आपको उस व्यक्ति को कुछ मुआवजा देना पड़ेगा| इसके अलावा यदि कोई कैदी तकनीकी रूप से सक्षम है और जेल के अन्दर रहते हुए उसने किसी वस्तु का निर्माण किया है तो वह उसे बेचकर अपनी सजा कम करवा सकता है| 3. सैनिकों को ट्रे...
Know amazing facts in hindi