Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

चीन से संबंधित 15 रोचक तथ्य

1. वार्षिक “डॉग मीट महोत्सव” (Dog Meat Festival) चीन में ग्वांगझाऊ के “युलिन” नामक स्थान पर हर वर्ष ग्रीष्म संक्रान्ति के अवसर पर आयोजित होने वाले “डॉग मीट महोत्सव” में 10,000 से 15,000 कुत्तों को मार कर खाया जाता है| ऐसा माना जाता है कि गर्मी के महीने में कुत्ते का मांस खाने से शरीर में उत्पन्न होने वाली गर्मी से राहत मिलती है| चीन में गर्मी के महीने में कुत्ते का मांस खाने की परम्परा लगभग 400 साल पुरानी है| हालांकि पशु कल्याण से जुड़ी संस्थाओं के द्वारा इसके विरूद्ध आवाज उठाने के कारण पिछले कुछ वर्षों के दौरान मारे जाने वाले कुत्तों की संख्या में कमी आई है| 2. अपने बदले दूसरों को जेल भेजना चीन में अमीर लोग अपने बदले दूसरों को जेल भेज सकते हैं| वहां के कानून में इस तरह का प्रावधान किया गया है कि यदि आप आर्थिक रूप से सम्पन्न हैं तो अपने बदले दूसरे को जेल भेज सकते हैं जिसके लिए आपको उस व्यक्ति को कुछ मुआवजा देना पड़ेगा| इसके अलावा यदि कोई कैदी तकनीकी रूप से सक्षम है और जेल के अन्दर रहते हुए उसने किसी वस्तु का निर्माण किया है तो वह उसे बेचकर अपनी सजा कम करवा सकता है| 3. सैनिकों को ट्रे...

101 रोचक तथ्य

  101 रोचक तथ्य 1. फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है. 2. वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है. 3.  नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी. 4. धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है. 5. रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था. 6. 1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई. Related: सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में कहे गए २० कथन 7. 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर इमारत से ऊँचा होता. 8. टाइटैनिक की चिमनिया...

टेस्ला की ये 25 बातें सुनकर दंग रह जाओगे | 25 Surprising Facts About Nikola Tesla in Hindi

टेस्ला की ये 25 बातें सुनकर दंग रह जाओगे | 25 Surprising Facts About Nikola Tesla in Hindi 1. टेस्ला की याद फोटोग्राफिक थी जो वह एक बार पढ़ लेते यह देख लेते वे उनके दिमाग में छप जाता था अगर वह किसी बुक को पढ़ते तो पूरी बुक वर्ल्ड फॉरवर्ड याद रख लेते थे. 2. टेस्ला कुछ भी सोचते थे या किसी ने इन्वेंशन का आइडिया यदि उनके दिमाग में आता तो वह उसे लिखने या ड्रॉ करने में अपना वक्त जाया नहीं करते थे. बल्कि सीधा उस आइडिया पर प्रयोग करना शुरू कर देते थे. 3. सर निकोला टेस्ला को 8 भाषाओं का ज्ञान था इंग्लिश फ्रेंच चेक सर्वो क्रोएशियन जर्मन हंगेरियन लेटिन और इटालियन सर निकोला टेस्ला इन सारी भाषाओं को बोल लेते थे. 4. टेस्ला को यदि कोई नया अविष्कार की आईडी आता तो उसे वह पूरी तरीके से अपने दिमाग में तैयार कर लेते थे. पूरी सटीकता के साथ वह उस इन्वेंशन को तैयार कर लेते थे. यानी उसका आकार क्या होगा उसका मांस की लंबाई चौड़ाई क्या होगी सभी आयामों की तस्वीर उनके दिमाग में तैयार हो जाती थी. यहां तक कि इस प्रोजेक्ट में काम शुरू करने से पहले ही उसका अंतिम रूप भी तैयार हो जाता था इसे पिक्चर थिंकिंग कहा जाता है....

FACT ABOUT CRICKET

 1. शाहिद आफरीदी ने सचिन के बल्ले से बनाया था सबसे तेज शतक 1996 में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच जिसमें शाहिद आफरीदी ने क्रिकेट (cricket) का सबसे तेज शतक लगाया था जिसे आज तक कोई क्रिकेट प्रेमी भुला नहीं पाया हैं लेकिन क्या आपको पता है इस मैच में शाहिद आफरीदी ने क्रिकेट के भगवान सचिन के बल्ले का इस्तेमाल किया था जी हाँ, उस समय शाहिद आफरीदी के पास उचित बैट नहीं था और जब उन्हें बेटिंग करने के लिए भेजा गया तो वकार यूनिस ने उनको सचिन का बैट खेलने के लिए दिया था। जिस बैट से शाहिद आफरीदी ने 37 गेंदों में 11 छक्के और 6 चौके जड़कर सबसे तेज शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जिस रिकॉर्ड को 17 साल बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों में तोड़ा था लेकिन अब ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हवाई बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मात्र 31 गेंदों में अपने नाम कर लिया है, शाहिद आफरीदी के अनुसार, सचिन का वो बैट, उनके पास आज भी मौजूद हैं। 2. टेस्ट मैच Cricket की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज है क्रिस गेल क्या आपको पता है की क्रिस गेल को टी20 का बादशाह क्यों कहा जाता है? क...

20 Facts about sun in hindi

  1. यदि सूर्य का आकार फुटबॉल जितना बड़ा है और  बृहस्पति ग्रह   का एक बॉल जितना बड़ा तो धरती का आकार एक मटर के आकार से भी कम होगा. 2. सूरज 74% हाइड्रोजन और 24% हीलियम से बना है और बाकी का हिस्सा कहीं भारी तत्व जैसे ऑक्सीजन कार्बन लोहे और नियॉन से बना है. 3. सूर्य का बाहरी सतह का तापमान 5500 डिग्री सेल्सियस होता है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान 13100000 डिग्री सेल्सियस होता है. 4. सूर्य भारी मात्रा में सौर हवाई उत्पन्न करता है. जिसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन जैसे कण होते हैं यह हवाई इतनी तेज और शक्तिशाली होती है कि इसमें मौजूद इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन सूर्य के शक्तिशाली गुरुत्व से भी बाहर निकल जाते हैं. धरती जैसे शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र वाले ग्रह धरती के पास पहुंचने से पहले ही मोड़ देते हैं. ध्यान दें चुंबकीय क्षेत्र मोड़ता है वायुमंडल नहीं. 5. suraj के अंदरूनी भाग का दबाव धरती के वायुमंडल की दबाव से 340 अरब गुना ज्यादा होता है. 6. सूरज के केंद्र से जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उसे इसकी सतह तक आने के लिए 50000000 साल लगते हैं. 7. यदि सूर्य के केंद्र से एक पनीर के टुकड़े जितने भाग को...

10 Facts about indian flag in hindi

  (1) तिरंगा हमेशा कॉटन, सिल्क या खादी का ही होना चाहिए।प्लास्टिक का झंडा बनाने की मनाही हैं। (2) किसी भी स्तिथि में फटे या क्षतिग्रस्त झंडे को नहीं फहराया जा सकता है। (3) चाहे कुछ भी हो जाए तिरंगा ( झंडा ) जमीन से छूना नहीं चाहिए। (4) इस ध्वज को डिजाइन करने वाले एक किसान व स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वैंकैया थे। (5) हम अपने राष्ट्रीय ध्वज को “तिरंगा” नाम से भी सम्बोधित करते हैं, जिसका मतलब तीन रंग हैं, केसरिया, सफ़ेद और हरा। (6) इन तीनों रंगों का मतलब भी अलग-अलग हैं… केसरिया रंग साहस और बलिदान का प्रतीक है, सफ़ेद या श्वेत रंग सच्चाई, शांति और पवित्रता का प्रतीक है, हरा रंग सन्पन्नता का प्रतीक है। (7) तिरंगे का निर्माण हमेशा रेक्टेंगल शेप में ही होगा। जिसका अनुपात 3 : 2 ही होगा। (8) अशोक चक्र का कोई माप तय नही हैं सिर्फ इसमें 24 तिल्लियां होनी आवश्यक हैं। (9) झंडे का यूज़ किसी भी प्रकार के सजावट के सामान में नहीं हो सकता। (10) 22 दिसंबर 2002 के बाद लोगो को अपने घरों या आफिस में आम दिनों में भी तिरंगा फहराने की अनुमति मिली।

facts

   अभी तक, लेम्बोर्गिनी सियान इतालवी ब्रांड की एकमात्र हाइब्रिड कार है और 48-वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है, और ये सभी बिक चुकी हैं। कहा जा रहा है कि, लेम्बोर्गिनी एकमात्र ऐसा ब्रांड है जिसके पास वर्तमान में प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड इंजन वाली सुपरकारों से बनी अपनी पूरी लाइन है। उरुस को छोड़कर जो एक एसयूवी है जो ट्विन-टर्बो वी8 इंजन द्वारा संचालित है। Lamborghini के बारे में ऐसी 10 बातें जो आपको नहीं पता! FACT NO.1 Lamborghini दुनिया में सबसे प्रसिद्ध कार ब्रांड्स में से एक है. जहां Pagani और Koenigsegg जैसी सुपरकार ब्रांड्स शौकीनों में मशहूर हैं, Lamborghini का नाम लगभग हर कोई जानता है. इटली के इस मशहूर ब्रांड की विरासत और इतिहास काफी लम्बा और बड़ा है और आमतौर पर लोग इसकी जानकारी नहीं रखते. FACT NO.2 आपको बता दें की Lamborghini शुरुआत में एक ट्रैक्टर कंपनी हुआ करती थी जिसका नाम Lamborghini Trattori था. इसकी स्थापना Ferruccio Lamborghini ने 1948 में की थी, हाई-एंड कार्स बनाने की शुरुआत करने से काफी पहले. दरअसल, कंपनी अभी भी ट्रैक्टर्स बनाती और बेचती है लेकिन वो कार ब्रां...

100 FACT ABOUT HUMAN BODY FREE

  2 .  एक वयस्क मानव में, उसकी  हड्डियों  का 25% हिस्सा पैरों में होता है. 3.   Gluteus Maximus  मानव शरीर की सबसे बड़ी मांसपेशी है. 4.  दुनिया में जितने लोग हैं, उससे कहीं अधिक मानव मुंह में  बैक्टीरिया  मोजूद हैं. 5.  मनुष्य की  छोटी उंगली  हाथ की ताकत का 50% से अधिक योगदान देती है. 6.  एक  वयस्क मानव  के लिए, केवल एक कदम उठाने से  200 मांसपेशियों  का उपयोग होता है. 7.  एक मानव कंकाल हर 10 साल में खुद को पूरी तरह से  नवीनीकृत  करता है. 8.   मानव त्वचा  बनाने वाली त्वचा कोशिकाएं उसी प्रकार की कोशिकाएं होती हैं जो मानव मुंह में होती हैं. 9.  जब कोई व्यक्ति  70 वर्ष  की आयु तक पहुँचता है, तब तक वह  12,000 गैलन  से अधिक पानी पी चुका होता है. 10.   मानव शरीर  .0015 सेकंड में स्वाद का पता लगा सकता है, जो  पलक झपकने  से भी तेज़ है. 11.  आपका मुंह प्रतिदिन लगभग  एक लीटर लार  का उत्पादन करता है. 12.  आपका  मस्तिष्क...